श्री गुरु कार्ष्णि इन्टर कॉलेज महावन मथुरा हाईस्कूल स्तर तक अशासकीय सहायता प्राप्त तथा इण्टरमीडिएट स्तर पर वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय है। इसकी स्थापना 14 नवंबर 1964 में हुई थी। विकास के क्रम में यह विद्यालय जूनियर हाईस्कूल से हाईस्कूल एवं हाईस्कूल से एक इन्टर कॉलेज के रूप में विकसित होकर आज मथुरा जनपद के प्रतिष्ठित माध्यमिक विद्यालयों में से एक है। इस विद्यालय का नामकरण भी अनेक परिवर्तनों से होकर वर्तमान स्वरूप को प्राप्त हुआ है।
Dated : 13 Jul 2022
Dated : 12 Jul 2022
श्री गुरु कार्ष्णि इन्टर कॉलेज महावन मथुरा का प्रबन्धक के रूप में सेवा करने का अवसर मुझे वर्ष 2016 से महाराज श्री के आदेश से प्राप्त हुआ है। संस्था के प्रबंधक के रूप में हमेशा से ही मेरा यह प्रयास रहा है कि इस विद्यालय के छात्र छात्राएं किसी भी भौतिक सुख सुविधाओं से वंचित न रहने पाएं। मेरा प्रयास रहता है कि इस विद्यालय के छात्र छात्राओं को पढ़ाई, खेलकूद एवं सुख सुविधाओं में किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाएं। जिससे छात्र छात्राएं अपना अधिक से अधिक ध्यान पठन पाठन में लगा सकें।
श्री गुरु कार्ष्णि इन्टर कॉलेज महावन मथुरा में मैं श्री जितेन्द्र कुमार मिश्र सन् 2005 से अपनी सेवाएं दे रहा हूं और सन् 2022 से कार्ष्णि गुरु श्री शरणानन्द महाराज के आशीर्वाद से प्रधानाचार्य के गुरुतर दायित्व का निर्वहन कर रहा हूं। जब से इस संस्था का प्रधानाचार्य बना हूं तभी से इस विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास के लिए प्रयासरत हूं। जहां 2015 में इस विद्यालय की छात्र संख्या 500 थी वहीं अब ये छात्र संख्या बढ़कर 1000 से अधिक हो गई है। प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के संयुक्त प्रयासों से ही सन् 2020 में बोर्ड परीक्षा में कु दीपिका मिश्रा ने हाईस्कूल परीक्षा में जनपद टाप करके विद्यालय का मान बढ़ाया है। सन् 2021 में जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में हमारे विद्यालय ने प्रथम स्थान स्थान प्राप्त किया था।