श्री गुरु कार्ष्णि इन्टर कॉलेज महावन मथुरा - About Us

About Us

About Us

Heartly Welcome

          श्री गुरु कार्ष्णि इन्टर कॉलेज महावन मथुरा हाईस्कूल स्तर तक अशासकीय सहायता प्राप्त तथा इण्टरमीडिएट स्तर पर वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय है। इसकी स्थापना 14 नवंबर 1964 में हुई थी। विकास के क्रम में यह विद्यालय जूनियर हाईस्कूल से हाईस्कूल एवं हाईस्कूल से एक इन्टर कॉलेज के रूप में विकसित होकर आज मथुरा जनपद के प्रतिष्ठित माध्यमिक विद्यालयों में से एक है। इस विद्यालय का नामकरण भी अनेक परिवर्तनों से होकर वर्तमान स्वरूप को प्राप्त हुआ है। 

         स्थापना के समय यह नेहरू स्मारक जूनियर हाईस्कूल था। तत्पश्चात् समय समय पर परिवर्तित होकर क्रमश: नेहरू स्मारक जूनियर हाईस्कूल > श्री कार्ष्णि हरिनामदास नेहरू स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय > श्री कार्ष्णि हरिनामदास इन्टर कॉलेज और अब अन्त में श्री गुरु कार्ष्णि इन्टर कॉलेज महावन मथुरा हुआ है।

         ब्रजमण्डल के महान् संत गुरु कार्ष्णि श्री शरणानन्द जी महाराज की छत्रछाया में पल्लवित यह विद्यालय वर्तमान समय में मथुरा जनपद के एक उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालयों में से एक है। सन् 2021 में महाराजश्री द्वारा इस विद्यालय के नवीन विशाल भवन का निर्माण कराकर इसको सभी आधुनिक भौतिक सुख सुविधाओं से सुसज्जित माध्यमिक विद्यालयों की श्रेणी में अग्रणी ला दिया है।

         माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज की वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षा में इस विद्यालय की छात्रा कु० दीपिका मिश्रा ने हाईस्कूल में मथुरा जनपद में सर्वोच्च अंक प्राप्त करके विद्यालय की शोभा को और बढ़ा दिया।

01

Why Choose us

We try our level best to foster following in our children:

  • Critical and rational thinking
  • Compassion and cooperation
  • Divergent thinking
  • 02

    Our Mission

    The mission of श्री गुरु कार्ष्णि इन्टर कॉलेज महावन मथुरा is to develop the Indian Culture and its rich traditions by adapting the best form of education, which will develop the physical and mental personality of student in their utility to society.

    03

    Our vision

    Assist students to get enjoyment through recreational activities and hobbies as well as correct reading habits for a lifetime pleasure and joy. Youthful energies to be properly channelised towards creativity and self actualization.

    Our Facilities

    School Facilities

    1. योग्य अनुभवी शिक्षक –
    विद्यालय में योग्य अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा अध्यापन कार्य कराया जाता है जो कि अपने अपने विषयों में पारंगत हैं।
    2. सहशिक्षा –
    विद्यालय में बालक एवं बालिकाओं के लिए सहशिक्षा की व्यवस्था है जिसमें  बिना किसी भेदभाव के छात्र एवं छात्राएं भाई बहन का भाव रखकर शिक्षा प्राप्त करते हैं ।
    3. बैठक व्यवस्था –
    समस्त छात्र छात्राओं के लिए छात्र छात्राओं के लिए विद्यालय में फर्नीचर की पर्याप्त व्यवस्था है। कोई भी छात्र टाटपट्टी पर नहीं बैठता है।
    4. शुल्क –
    सरकार द्वारा निर्धारित एवं न्यूनतम शुल्क ही विद्यालय में लिया जाता है।
    5. संस्कृत शिक्षण –
    गणित विज्ञान अंग्रेजी जैसे आधुनिक विषयों के साथ साथ भारतीय संस्कृति के आधारभूत संस्कृत विषय का शिक्षण की भी विद्यालय में कराया जाता है।
    6. पाठ्य पुस्तक-
    माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा निर्धारित पाठ्य पुस्तकों के माध्यम से ही विद्यालय में  पठन पाठन कराया जाता है।
    7. अतिरिक्त कक्षाएं –
    समय समय पर आवश्यकता अनुसार कमजोर छात्रों के लिए विद्यालय स्तर पर निःशुल्क अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन किया जाता है।
    8. स्काउट एवं गाइड -
    छात्रों के चहुंमुखी विकास एवं उनमें राष्ट्रसेवा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से विद्यालय में स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण दिया जाता है और प्रतिवर्ष स्काउट एवं गाइड के लिए शिविर का आयोजन किया जाता है।
    9. शासन की योजनाएं –
    कक्षा 6, 7 और 8 में पढ़ने वाले प्रत्येक पात्र  छात्र के लिए निशुल्क शिक्षा, पाठ्य पुस्तकें मध्यान्ह भोजन एवं गणवेश आदि प्रदान किए जाते हैं  ।
    10. शान्त एवं मनोरम वातावरण -
    शहर के कोलाहल दूर यमुना के किनारे स्वच्छ, शान्त एवं मनोरम वातावरण में विद्यालय में पठन पाठन कराया जाता है । इसके साथ-साथ संपूर्ण विद्यालय वातावरण हरियाली से युक्त भी है।
    11. खेल का मैदान -
    समस्त छात्र छात्राओं के लिए विद्यालय में एक विशाल खेल के मैदान के मैदान की व्यवस्था है । जिसमें छात्र छात्राएं विद्यालय के निर्धारित खेल के कालांश के अलावा सुबह शाम भी खेलने के लिए आते हैं। खेल का प्रशिक्षण देने के लिए एक कोच की व्यवस्था भी है। जिनके नेतृत्व में समय समय पर जनपद एवं प्रादेशिक स्तर की दौड़, वॉलीबॉल, कबड्डी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं।
    12. अनुशासन -
    विद्यालय की अनुशासन समिति प्रधानाचार्य के नेतृत्व में कठोर अनुशासन का पालन कराती है। अगर कोई भी छात्र छात्रा अनुशासन का उलंघन करता है तो उसे दण्डित किया जाता है।
    13. बैंड/घोष –
    विद्यालय में सभी आवश्यक वाद्य यंत्रों से सुसज्जित एक आकर्षक बैंड की भी व्यवस्था है जब छात्र छात्राएं बैंड के माध्यम से घोष करता है तो सम्पूर्ण विद्यालय का वातावरण रमणीय हो जाता है।
    14. पुस्तकालय एवं वाचनालय -
    छात्र छात्राओं के स्वाध्याय के लिए एक विशाल पुस्तकालय एवं वाचनालय की व्यवस्था है। जिसमें राजनीति, विज्ञान,कला, संस्कृत, हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान, साहित्य, कथा, कविता आदि विषयों की अनेकों पुस्तकें उपलब्ध हैं। 
    15. विद्युत व्यवस्था -
    छात्र छात्राओं की सुविधा हेतु विद्यालय के प्रत्येक  कक्ष में पंखे, लाइट आदि की समुचित व्यवस्था है। विद्यालय में छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए इनवर्टर की व्यवस्था भी है।
    16. अग्निशमन उपकरण -
    किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से विद्यालय में अग्निशमन विभाग के निर्देशानुसार पर्याप्त मात्रा में अग्निशमन उपकरणों की व्यवस्था भी की गई है। 
    17. आरओ का पानी -
    समस्त छात्र छात्राओं के पीने के लिए विद्यालय में एक विशाल आरओ मशीन एवं गर्मियों में ठण्डे पानी की व्यवस्था के लिए एक चिलर प्लान्ट स्थापित किया गया है।
    18. छात्रवृत्ति -
    विद्यालय में कक्षा 9 से 12 तक के अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए शासन के द्वारा निर्धारित छात्रवृत्ति प्रदान किए जाने की व्यवस्था भी है।
    19. कंप्यूटर शिक्षा -
    विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं को आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से कंप्यूटर की शिक्षा प्रदान करने की पृथक् से व्यवस्था की गई है। विद्यालय में लगभग 20 कंप्यूटर सेटों से युक्त एक अत्याधुनिक विशाल कंप्यूटर लैब की उपलब्धता भी है।
    20. सीसीटीवी -
    विद्यालय में प्रतिदिन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में शिक्षण कार्य कराया जाता है और जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं प्रधानाचार्य द्वारा की जाती है। जाले परिसर संपूर्ण विद्यालय परिसर सुरक्षा की दृष्टि से भी सीसीटीवी कैमरे की जद में है।
    21. शैक्षिक भ्रमण -
    समय समय पर विद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं के चौमुखी विकास के उद्देश्य से शैक्षिक भ्रमण भी कराया जाता है। जिससे छात्र छात्राएं अध्ययन के साथ-साथ हमारी ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत ओं को भी नजदीक से जान सके।
    22. हरित वातावरण -
    स्वास्थ्य की दृष्टि से सम्पूर्ण विद्यालय परिसर पर्याप्त मात्रा में वृक्षों से सुसज्जित है। समय समय पर विद्यालय में छात्र-छात्राओं एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से वृक्षारोपण का कार्य भी कराया जाता है। जिससे जहां एक और छात्र-छात्राएं वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित होते हैं वहीं दूसरी ओर संपूर्ण विद्यालय वातावरण हरितमय हो जाता है।
    23. स्वास्थ्य परीक्षण –
    समय-समय पर विद्यालय में छात्र छात्राओं के परीक्षण के लिए स्वास्थ्य कैंप लगाए जाते हैं जिनमें छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ दंत परीक्षण, वैक्सीनेशन कैंप इत्यादि का आयोजन भी किया जाता है।
    24. विज्ञान वर्ग -
    विद्यालय में इंटरमीडिएट स्तर पर वर्तमान समय में मानविकी वर्ग की मान्यता है। परंतु विद्यालय द्वारा इंटरमीडिएट स्तर पर विज्ञान वर्ग की मान्यता के लिए आवेदन किया गया है। जैसे ही विज्ञान वर्ग की मान्यता मिल जाएगी विज्ञान वर्ग की कक्षाओं में शिक्षा प्रारंभ कर दिया जाएगा।
    25. प्रयोगशाला – 
    विद्यालय में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान की सभी संबंधित उपकरणों से सुसज्जित तीन विशाल प्रयोगशालाएं में भी हैं। जिनमें विद्यार्थी प्रयोग करते हैं।
    26. राष्ट्रीय सेवा योजना (एन एस एस)–
    विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई स्थापित की गई है। जिसके अन्तर्गत छात्र छात्राओं को अध्ययन के साथ साथ समाज सेवा करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है। जिससे विद्यार्थीयों में अच्छे गुण विकसित हो सकें।

    Our Achievements

    Achievements

    Students of our school are achieving a great milestone in their lives. They are serving the nation in a wide variety of fields like Education Department, Police, Defence and Scientists.

    1050

    Students enrolled

    25

    Teachers

    25

    Class Rooms

    3

    Labs

    Our Manager

    Manager Desk

              श्री गुरु कार्ष्णि इन्टर कॉलेज महावन मथुरा का प्रबन्धक के रूप में सेवा करने का अवसर मुझे वर्ष 2016 से महाराज श्री के आदेश से प्राप्त हुआ है। संस्था के प्रबंधक के रूप में हमेशा से ही मेरा यह प्रयास रहा है कि इस विद्यालय के छात्र छात्राएं किसी भी भौतिक सुख सुविधाओं से वंचित न रहने पाएं। मेरा प्रयास रहता है कि इस विद्यालय के छात्र छात्राओं को पढ़ाई, खेलकूद एवं  सुख सुविधाओं में किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाएं। जिससे छात्र छात्राएं अपना अधिक से अधिक ध्यान पठन पाठन में लगा सकें।

    Our Principal

    Principal Desk

              श्री गुरु कार्ष्णि इन्टर कॉलेज महावन मथुरा में मैं श्री जितेन्द्र कुमार मिश्र सन् 2005 से अपनी सेवाएं दे रहा हूं और सन् 2022 से  कार्ष्णि गुरु श्री शरणानन्द महाराज के आशीर्वाद से प्रधानाचार्य के गुरुतर दायित्व का निर्वहन कर रहा हूं। जब से इस संस्था का प्रधानाचार्य बना हूं तभी से इस विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास के लिए प्रयासरत हूं। जहां 2015 में इस विद्यालय की छात्र संख्या 500 थी वहीं अब ये छात्र संख्या बढ़कर  1000 से अधिक हो गई है। प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के संयुक्त प्रयासों से ही सन् 2020 में बोर्ड परीक्षा में कु दीपिका मिश्रा ने हाईस्कूल परीक्षा में जनपद टाप करके विद्यालय का मान बढ़ाया है। सन् 2021 में जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में हमारे विद्यालय ने प्रथम स्थान स्थान प्राप्त किया था।

    जहां एक ओर इस विद्यालय के छात्र अध्ययन के क्षेत्र में अपना नाम रौशन कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप में भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर           रहे  हैं। 

     समय समय पर मेरे द्वारा छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ अन्य क्रियाकलापों को भी कराया जाता है। इसी क्रम में कई बार इस विद्यालय के छात्रों को शैक्षिक भ्रमण भी कराया गया है।

    Featured Staff

    Permanent Teachers

    श्री शिव कुमार निगम
    श्री शिव कुमार निगम
    उप प्रधानाचार्य (एमए-अंग्रेजी एवं इतिहास, बीएड)
    श्री संजय वर्मा
    श्री संजय वर्मा
    सहायक अध्यापक गणित (एमए-गणित एवं शिक्षा शास्त्र, बीएड)
    श्री विनोद शुक्ला
    श्री विनोद शुक्ला
    सहायक अध्यापक सामाजिक विज्ञान
    डाॅ0 राकेश राही
    डाॅ0 राकेश राही
    सहायक अध्यापक हिंदी (एमए-हिन्दी,नेट, जेआरएफ, पीएच.डी)
    श्री विश्वंजय सिंह
    श्री विश्वंजय सिंह
    सहायक अध्यापक सामाजिक विज्ञान (एमए-भूगोल,नेट,बीएड)
    श्री संग्राम सिंह
    श्री संग्राम सिंह
    सहायक अध्यापक अंग्रेजी (एमए-अंग्रेजी, बीएड)
    श्री दिमान सिंह
    श्री दिमान सिंह
    सहायक अध्यापक विज्ञान (एमएससी- भौतिक, बीएड)
    श्री श्रीनिवास शर्मा
    श्री श्रीनिवास शर्मा
    सहायक अध्यापक हिन्दी
    Featured Staff

    Self Finance Teachers

    श्री चतुर शिरोमणि देवराज
    श्री चतुर शिरोमणि देवराज
    सहायक अध्यापक हिंदी (एमए-हिन्दी एवं समाजशास्त्र, बीएड)
    श्री ललित कुमार शर्मा
    श्री ललित कुमार शर्मा
    सहायक अध्यापक विज्ञान (एमएससी- रसायन विज्ञान)
    कु० भारती मिश्रा
    कु० भारती मिश्रा
    सहायक अध्यापिका संस्कृत (एमए, डीओपीए)
    कु० प्रीति पाण्डेय
    कु० प्रीति पाण्डेय
    सहायक अध्यापिका हिन्दी संस्कृत (एमए-हिन्दी, सीसीसी)
    Non Teaching Staff

    Office Staff

    श्री रीतराम
    श्री रीतराम
    सफाई कर्मचारी
    श्री विजय शर्मा
    श्री विजय शर्मा
    चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
    Non Teaching Staff

    Self Finance Non-Teaching Staff

    श्री आनन्द
    श्री आनन्द
    सफाई कर्मचारी